सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

फ़िल्म "72 हूरें रिव्यू " || 72 Hoorain Review In Hindi

  राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्देशक संजय पूरन सिंह चौहान की फिल्म ’72 हूरें’ मजहब के नाम पर कुकर्म करने वालों को एक ज़ोरदार तमाचा जड़ने का काम करती है। 72 Hoorain Review In Hindi :  फिल्म का नाम : 72 हूरें एक्टर्स : पवन मल्होत्रा, आमिर बशीर निर्देशन: संजय पूरन सिंह चौहान निर्माता: गुलाब सिंह तंवर, किरण डागर, अनिरुद्ध तंवर सह-निर्माता: अशोक पंडित रेटिंग : 5/3.5 फिल्म "72 हूरें" सदियों से धर्मांध, कट्टरता और आतंकवाद का शिकार हो रहे दो युवकों पर आधारित है कि कैसे एक मौलाना के द्वारा धर्म के नाम पर लोगों को बहकाया जाता है और उन्हें 72 हूरें, जन्नत जैसे सुनहरें सपने दिखाते हुए टेररिज्म के जाल में फंसाया जाता है। फिर इस जाल में फंसे हुए लोगों से आतंकवादी हमले करवाया जाता है। उन्हें बताया जाता है कि जिहाद के बाद जन्नत में उनका ज़ोरदार स्वागत होगा और 72 हूरें उनको वहां मिलेंगी। उनके अंदर 40 मर्दों की ताकत आ जाएगी और उन्हें वहां ऐश मौज करने का अवसर मिलेगा। कहानी का आरंभ मौलाना के इन्हीं ब्रेन वाश करने वाली तकरीरों से होती है। उसकी बातों और जन्नत तथा 72 हूरों के लालच में हाकिम

पटना से भईल का गलतिया हो (Patna se bhail ka galatiya ho - Hindi Lyrics)

पटना से भईल का गलतिया हो, बोलीं बोलीं दीनानाथ।। करीं कइसे छठी के बरतिया हो, सूना हवे असो घाट। बचलss न हाट कोई गलीया शहरवा सगरो मचलss हाहाकार। मिले नाहीं फल-फूल केरा-नरियलवा बानी आदित बहुते लाचार। कहवाँ से लाइब हम बहँगीयां हो, सोची कटे दिन रात। पटना से भईल का गलतिया हो, बोलीं बोलीं दीनानाथ।। रउरे आशिषवा से जिये लोक इहवां रखीं देव सबका पे प्यार। उजड़े ना हमनी के धरती अँगनवां भरल-पूरल संसार।। हरss लिहीं "मेघा" के विपत्तिया हो, छोड़ब "करन" के ना हाथ। सभका से भईल जे गलतिया हो, माफ़ss करीं दीनानाथ।। Singer : Megha Sriram Dalton Lyricist : Karan Mastana This song on YouTube

ज़िन्दगी (Zindagi) Song Lyrics

ज़िन्दगी, तेरे बिना क्या रे ज़िन्दगी। -२ वाह रे, कैसी है पहेली बता रे  जानूं ना मैं, तु अनसुलझी। दुआ रे, रब्ब से मैं मांगू दुआ रे तुमको मिले, सारी ख़ुशी।। ज़िन्दगी, तेरे बिना क्या रे ज़िन्दगी। -२ अधूरे, हो जायें ना हम कहीं रे  तेरे सिवा क्या है मेरा। लकीरें, ऐसी जुड़ी है ये लकीरें हो ना सकूं, हो के जुदा।। ज़िन्दगी, तेरे बिना क्या रे ज़िन्दगी। -२ Singer/Composer :- Bapi Bhattacharyaa Songwriter :- Karan Mastana Zindagi Song On YouTube

बुलंदियाँ यूं ही नसीब नहीं होती ( Bulandiyan Yun Hi Nasib Nhi Hoti )

बुलंदियाँ यूं ही नसीब नहीं होती कभी देखना ग़ौर से रास्तों पर दूर से चले आ रहे पैरों को, तुम्हें मिलेगी कई धूल की परतें उससे चिपकी हुई। उन्हें धीरे से फूँक मारकर उड़ाना और गिनती करके अपनी डायरी में लिख लेना, धूल के उड़ते ही खुरदरे एड़ियों में गड़े हुए कुछ पुराने कांटे और छोटी-बड़ी दरारें भी मिलेंगी।   उन दरारों से बहते चिपचिपे ख़ून को अब अपनी उंगलियों पर आहिस्तगी से फिराना, साथ ही उस दर्द को रूह तक महसूस करना, जिसे पैरो ने अबतक चुपचाप सहा है। शायद तब तुम्हें यकीन हो जायेगा कि बुलंदियाँ यूं ही नसीब नहीं होती, एक मुँहमांगी कीमत भी वसूलती है।  

Tera Naam Bada Hai (Ganesh Bhajan) English Lyrics

Om….. Vakratund Mahakay Suryakoti Samaprabha Nirvighan Kurumdevo Sarvakaryeshu Sarvada. He Vighna Vinashak Jai Ho Subh Mangal Karak Jai Ho Devon Ki Dev Ki Jai Ho Prabhu Kast Nivarak Jai Ho, Gaate Hain Teri Mahima Ved Puran Pada Hai. Tera Naam Bada Hai Jag Me Tera Naam Bada Hai…. Shiv Gaura Ke Tum Priyanandan Tino Lok Kare Tera Vandan Maat Pita Ke Param Pujari Deven Gaye Suyash Tihari -2 Baal Kaal Mein Taat Se Tune Yudh Lada Hai. Tera Naam Bada Hai Jag Me, Tera Naam Bada Hai… Tum Karunakar Aadi Ananta Tum Hi Shrishti Sakal Samanta Sagar Shat Nit Charan pakhare Nath Daso Dig Das Tumhare -2 Tej Se Tere Surya Chandra Aur Vasundhara Hai. Tera Naam Bada Hai Jag Me Tera Naam Bada Hai… Singer/Composer : Satyam Anandjee Lyricist : Karan Mastana 👇🏻 Tera Naam Bada Hai On Youtube

तेरा नाम बड़ा है (गणेश वंदना) Hindi Lyrics

ॐ वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ। निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा॥ हे विघ्न विनाशक जय हो! शुभ मंगल कारक जय हो! देवों की देव की जय हो, प्रभु कष्ट निवारक जय हो!! गाते हैं तेरी महिमा वेद पुराण पढ़ा है, तेरा नाम बड़ा है जग में,तेरा नाम बड़ा है शिव-गौरा के तुम प्रिय नंदन तीनो लोक करे तेरा वंदन -२ मात-पिता के परम पुजारी देवन गाये सुयश तिहारी बाल काल में तात से तूने युद्ध लड़ा है! तेरा नाम बड़ा है जग में..... तुम करुणाकर,आदी-अनंता तुम ही सृष्टि सकल सामंता -२ सागर शत नित चरण पखारे नाथ दसों दिक् दास तुम्हारे तेज से तेरे सूर्य चन्द्र और वसुंधरा है! तेरा नाम बड़ा है जग में...... मंगल मूरत चितवन मोहे तुम बिन पूरण काज न होवे -२ जनम-जनम के निकष निवारो... रिद्धि-सिद्धि संग द्वार पधारो.. हे दयावंत दीन याचक तेरे द्वार खड़ा है! तेरा नाम बड़ा है जग में...... Singer/Composer- Satyam Anandjee Lyricist- Karan Mastana Tera Naam Bada Hai By Satyam Anandjee On Youtube